आपने देखा होगा कि नाटक के बीच-बीच में कुछ निर्देश दिए गए हैं। ऐसे निर्देशों से नाटक के दृश्य स्पष्ट होते हैं, जिन्हें नाटक खेलते हुए मंच पर दिखाया जाता है, जैसे ‘सड़क/रात का समय------दूर कहीं कुत्तों के भौंकने की आवाज।’ यदि आपको रात का दृश्य मंच पर दिखाना हो तो क्या-क्या करेंगे, सोचकर लिखिए।

रात का दृश्य मंच पर दिखाने के लिए-

(1) नेपथ्य में काले रंग का प्रयोग करेंगे, जिस पर तारे तथा बड़ा सा चांद एवं धुंधले बादल दिखाई दे रहे होंगे|


(2) पीछे से कुत्ते, गीदड़, बिल्ली आदि के भोंकने की आवाज आ रही होगी|


(3) इसके साथ ही चौकीदार की लाठी की खटखट तथा उसकी सीटी की आवाज भी बीच-बीच में आती रहेगी।


(4) इसके साथ ही दृश्य में किसी कुत्ते अथवा व्यक्ति को सोते हुए भी दिखा सकते हैं|


(5) बीच-बीच में पुलिस की गाड़ियों के हूटर की आवाज सुनाई देनी चाहिए।


1